There was a stir in the capital at the news of 26 people of the same family getting infected with coronavirus in Jahangirpuri, Delhi. The matter came to the headlines after Chief Minister Arvind Kejriwal said about it. He had said that 26 people of the family got infected with Corona due to not following social distancing. A website linked to checking the facts has claimed that this news was not true. After which AIMIM chief and MP from Hyderabad Asaduddin Owaisi has taunted Arvind Kejriwal in a tweet.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर मिलते ही राजधानी में हड़कंप मच गया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस बारे में कहे जाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था. उन्होंने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के चलते परिवार के 26 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. तथ्यों को जांचने से जुड़ी एक वेबसाइट ने दावा किया है कि यह खबर सही नहीं थी. जिसके बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है.
#Coronavirus # CMArvindKejriwal #AsaduddinOwaisi